Bahraich : गो आश्रय स्थलों की निगरानी के लिए स्थापित मॉनिटरिंग कक्ष का सीडीओ ने किया उद्घाटन

  • गोआश्रय स्थलों की होगी बेहतर निगरानी

Bahraich : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना निराश्रित गोवंशों के संरक्षण हेतु जनपद में संचालित गो आश्रय स्थलों के प्रभावी अनुश्रवण एवं गो आश्रय स्थलों को प्रभावी बनाये जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश तथा जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में विकास भवन में स्थापित किये गये मॉनिटरिंग कक्ष का मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया तथा मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण करते हुए विभिन्न गौशालाओं में संचालित गतिविधियों का अवलोकन भी किया।

उल्लेखनीय है कि जनपद के सभी गो आश्रय स्थलों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरे विकास भवन में स्थापित मॉनिटरिंग कक्ष से कनेक्ट रहेंगे यहां पर तैनात नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी द्वारा गो आश्रय स्थलों की गतिविधियों का अनुश्रवण करते रहेंगे।

मॉनिटरिंग कक्ष के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थलों के महत्वपूर्ण स्थानों यथा गेट, चरही तथा भण्डारण कक्ष को अनिवार्य रूप से कवर किया जाय। इस अवसर पर सीडीओ श्री चन्द्र ने कहा कि मॉनिटरिंग व्यवस्था से गो आश्रय स्थलों की एक स्थान से कार्मिकों की क्रियाशीलता, चारे पानी इत्यादि की उपलब्धता की बेहतर निगरानी हो सकेगी। सीडीओ ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि मॉनिटरिंग कक्ष के डाटा को सुरक्षित रखने का माकूल बन्दोबस्त किया जाय।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें