Bahraich : श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा के 42वें पेराई सत्र का शुभारंभ

Nanpara, Bahraich : श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा के 42 वे पेराई सत्र का शुभारंभ डीएम अक्षय त्रिपाठी, मिल प्रबन्धक महेश कुमार कैथल व सांसद प्रतिनिधि अक्षयवर लाल ने संयुक्त रूप से किया। डीएम ने हवन-पूजन के बाद कांटे व केन का पूजन कर केन कैरियर पर गन्ना डाला।
इससे पहले ट्रैक्टर से गन्ना लेकर आए खुद्दभारी के रामसुख व बैल गाड़ी से गन्ना लेकर आए गुलालपुरवा क़े किसान मोतीलाल को अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित करते हुए बैलों को गुड़ खिलाया।

डीएम व जीएम व एसड़ीएम नानपारा ने फीता काटा औऱ कांटे पर नारियल फोड़ कर तौल कर शुरुआत किया बैल गाड़ी का वजन 27.50 कुंतल व ट्रेक्टर का वजन 99 400 रहा। जिलाधिकारी ने मिल अधिकारियों और कर्मचारियों से आहवान किया कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। निर्देश दिया कि किसी भी गन्ना तौल केंद्र पर किसानों का शोषण नहीं होना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी। तौल केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था कराएं।

उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ल जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष घनश्याम सिंह, चीफ केमिस्ट गजेंद्र कुमार सीए गीतेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार, मुख्य गन्ना अधिकारी गौरव द्विवेदी चीनी मिल समिति के उप सभापति वीरचंद्र वर्मा, भानु प्रताप सिंह, बालकराम, आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें