
Gonda : देहात कोतवाली क्षेत्र में पूर्व सैनिक आनंद कुमार यादव सहित तीन लोगों पर हुए कातिलाना हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद कोयली जंगल बाबापुरवा क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था। वहीं सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसेन द्वारा एक विशेष जाति को लेकर दिए गए बयान पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई।
घटना को लेकर सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद ने प्रेसवार्ता कर हमले की निंदा की और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की भी अपील की। साथ ही उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष के जातिगत बयान का खंडन करते हुए कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती और राजनीति में किसी एक जाति का वर्चस्व नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य सभी जातियों को साथ लेकर चलना है।
फहीम अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो सपा राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में आंदोलन किया जाएगा।










