
अमरोहा। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने रविवार रात एक बड़े फेरबदल के तहत निरीक्षक और सात चौकी प्रभारियों समेत कुल 20 दारोगाओं का स्थानांतरण किया। इसमें दो एसएसआई भी शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि पुलिस लाइंस में तैनात निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह को साइबर सेल प्रभारी बनाया गया है। सैदनगली के एसएसआई नीरज कुमार को नौगावां सादात का एसएसआई नियुक्त किया गया है, जबकि नौगावां सादात के एसएसआई नरेंद्र कुमार को अमरोहा देहात में तैनात किया गया है।
पुलिस लाइंस से दारोगा श्रीपाल को हसनपुर, कृपाल सिंह को रिट सेल और दीपक कुमार को एसएसआई सैदनगली के रूप में तैनात किया गया है। इसके अलावा, दारोगा रोहित शर्मा को अमरोहा देहात थाना भेजा गया है। एसपी पीआरओ उमेश कुमार को वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी चौकी प्रभारी और सुनील कुमार शर्मा को वासुदेव चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइंस से फूल कंवर को भी अमरोहा देहात थाना भेजा गया है।
महिला दारोगा शालिनी शर्मा को पिंक चौकी अमरोहा देहात का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा, सुंदरलाल को हसनपुर, विनोद कुमार राठी और तेजेंद्र बालियान को आदमपुर थाना में तैनात किया गया है। दारोगा रामनिवास को गजरौला कस्बा चौकी प्रभारी, जबकि जोगिंदर सिंह को गजरौला थाना में तैनाती दी गई है।
रामनिवास को ढबारसी पुलिस चौकी प्रभारी, संहसरपाल सिंह को दढ़ियाल चौकी प्रभारी और मोहम्मद असलम को भी दढ़ियाल चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइंस में तैनात हरवीर सिंह पंवार को रहरा थाने में तैनात किया गया है।










