
Lucknow : लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। प्रेरणास्थल चौकी के पास बसंतकुंज सेक्टर–I में सड़क पर खेल रहे 5 वर्षीय मासूम को नगर निगम की सफाई में लगी LSA कंपनी की रोड क्लीनिंग मशीन ने टक्कर मार दी। मशीन इतनी तेज गति में थी कि टक्कर लगते ही बच्चा दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने दौड़कर बच्चे को उठाया और तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद नाजुक बताई है।
हादसे के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। सबसे हैरानी की बात यह सामने आई कि जिस मशीन ने बच्चे को टक्कर मारी, उस पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही चालक को भीड़ बढ़ती दिखी, वह घबराकर मौके से भाग निकला। लोग उसे पकड़ने की कोशिश भी करते रहे, लेकिन वह मशीन वहीं छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में भारी मशीनें तेज रफ्तार से निकलती हैं और नगर निगम इन पर कोई नियंत्रण नहीं रख रहा। “बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ती मशीनें किसी बड़े खतरे का कारण बन सकती हैं,” एक निवासी ने बताया। लोगों ने निगम व LSA कंपनी की लापरवाही पर कड़े सवाल उठाए।
इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मशीन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मशीन के चालक की पहचान की जा रही है। उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, दुर्घटना कर भागने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उधर घर में मातम पसरा हुआ है। मासूम के माता-पिता रो–रोकर बेहाल हैं। बच्चा फिलहाल आईसीयू में है और डॉक्टर उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। इलाके के लोग भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों का ढांढस बंधा रहे हैं और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
LSA प्रोजेक्ट हेड अभय रंजन का बयान
घटना की जानकारी मिलते ही लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड (LSA) के प्रोजेक्ट हेड अभय रंजन ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है और कंपनी बच्चे तथा उसके परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया—
“यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बच्चे के उपचार में जो भी खर्च आएगा, उसकी समस्त जिम्मेदारी LSA पूरी तरह से वहन करेगी। परिवार को किसी भी प्रकार की आर्थिक चिंता नहीं होने दी जाएगी। हमारी टीम लगातार अस्पताल और परिजनों के संपर्क में है तथा आवश्यक सभी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी आंतरिक स्तर पर घटना की जांच करा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।










