
हमीरपुर : हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में चार दिन पूर्व सड़क किनारे निर्वस्त्र हालत में मिली महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी महिला के मुकदमे की विवेचना कर रहे दरोगा अंकित कुमार यादव निकला। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने गुस्से में लोहे की रॉड से हमला कर महिला की हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना के सिलसिले में रमना गांव के चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। महोबा पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
घटना का विवरण
13 नवंबर की सुबह 8:30 बजे मौदहा-राठ मार्ग के रमना किशनपुर गांव के पास महिला का निर्वस्त्र शव मिला। शव को कुत्तों ने नोच-नष्ट कर दिया था। पहचान के बाद पुलिस ने चार टीमें बनाकर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मृतक महिला किरन का मामला दरोगा अंकित कुमार यादव के अधीन था। दोनों के बीच 12 नवंबर को साथ में समय बिताने के दौरान वाद-विवाद हुआ। गुस्से में आरोपी ने अपनी कार में रखी लोहे की रॉड से हमला कर महिला की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।
आरोपी की पृष्ठभूमि
अंकित यादव वर्तमान में महोबा सीओ कार्यालय में तैनात था और मूलरूप से रायबरेली के थाना लालगंज के महमदमऊ का निवासी है। उसकी पुलिस सेवा की शुरुआत 17 मार्च 2024 को हुई थी और उसके बाद वह महोबा कांठ और कबरई थाने में तैनात रहा।
हत्या का कारण
जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे महिला के साथ पहले नजदीकियों और बाद में विवाद की स्थिति थी। मृतक महिला की शादी एक सीआरपीएफ जवान से हुई थी, लेकिन बाद में दंपती के बीच विवाद बढ़ गया। महिला ने कबरई थाने में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना अंकित यादव कर रहे थे।
पुलिस कार्रवाई
मौके से हत्या में प्रयुक्त कार और लोहे की रॉड बरामद कर ली गई। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।










