
Etah : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एडीएम सत्यप्रकाश ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के सफल संचालन हेतु जनपद में व्यापक व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में तहसील एटा, जलेसर एवं अलीगंज सहित जिला निर्वाचन कार्यालय एटा में मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि इन हेल्प डेस्कों का मुख्य उद्देश्य विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण, आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने तथा निर्वाचकों को सही मार्गदर्शन प्रदान करना है। प्रत्येक हेल्प डेस्क पर बैनर, आवश्यक अभिलेखों की प्रतियां तथा प्रशिक्षित एवं प्रक्रिया से भिज्ञ कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है, जो आने वाले हर मतदाता की शंकाओं का समाधान करेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी अनवरत रूप से कार्य कर रहा है, जो सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे कार्यरत है जिसका नंबर जिला कॉन्टैक्ट सेन्टर नंबर 05742 233312, टोल फ्री नंबर 1800 1800 5894 एवं 05742 1950 हैं। यदि किसी मतदाता को मतदाता सूची, पुनरीक्षण प्रक्रिया या किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जानकारी की आवश्यकता हो, तो वह किसी भी समय कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकता है।










