
Deoria : पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत श्रीरामपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मिश्रौली जम्मन टोला के पास से दो मोटरसाइकिलों पर लदी 12 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल संख्या BR29AS2220 और UP52AV5706 से बिहार ले जाई जा रही दो प्लास्टिक बोरी में कुल 108 लीटर अवैध देशी शराब (बंटी-बबली ब्रांड) मिली। मौके से पुलिस ने दो फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद कीं।
घटनास्थल से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
- मुन्ना उर्फ विशाल यादव पुत्र विनोद यादव, निवासी सिसवा, थाना नौतन, जनपद सिवान (बिहार)
- मिक्कू कुमार यादव पुत्र गणेश यादव, निवासी टोला अहिबरन राय, थाना श्रीरामपुर, जनपद देवरिया (देशी शराब ठेका सेल्समैन)
पुलिस ने बरामद शराब, दोनों मोटरसाइकिलें तथा फर्जी नम्बर प्लेट को कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना श्रीरामपुर में मु.अ.सं. 211/2025, धारा 318(4), 341(4) BNS तथा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।










