Basti : खाद की किल्लत से जूझते किसान, जिम्मेदार मौन

  • समिति के अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने जिम्मेदारो पर फोडा ठीकरा

Rudhauli, Basti : गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है किसानों को खाद की आवश्यकता है लेकिन किसानो को खाद के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। कहा जाता है कि साधन सहकारी समितियों पर यदि समय से खाद उपलब्धता होती तो समस्या ही ना बनती, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। जानकारों का मानना है कि अधिकारियों की उदासीनता ही खाद की किल्लत का कारण बना हुआ है। सहकारी समिति रुधौली पर भी कई दिनों के बाद एक ट्रक डीएपी आया जिसका वितरण समिति से किया गया।

लेकिन मांग के सापेक्ष उर्वरक की की सप्लाई नहीं मिल रही है इस लिए समिति पर किसानों की भारी भीड़ लगती है जिससे अफरातफरी का माहौल बन जाता है। समिति के अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह का कहना है कि सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते खाद की किल्लत बनी हुई है या यूँ कहा जायँकि जान बूझ कर किल्लत का माहौल बनाया जाता है।

जिलाधिकारी बस्ती द्वारा खाद की व्यवस्था के लिए सीडीओ सार्थक अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गयी है वहीं ए आर कोआपरेटिव इसके नोडल अधिकारी है। अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने बताया कि रुधौली समिति से जुड़े किसानों के लिए लाटरी के माध्यम से डायरेक्टर क्षेत्र के हिसाब से गावों का आवंटन किया गया था। जिसके लिए समिति को प्रतिदिन एक ट्रक खाद की आपूर्ति देने की बात हुई थी। यदि प्रतिदिन एक ट्रक खाद भेजी गयी होती तो आज कोई समस्या नहीं होती। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सितम्बर से यहाँ पर कोई खाद नहीं भेजी गयी।

ए आर कोआपरेटिव को बार बार कहा गया तब जाकर 17 सितम्बर को एक ट्रक खाद की आपूर्ति की गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि अग्रिम भुगतान के बाद भी हमारे समिति को समय से खाद की आपूर्ति नहीं दी जा रही है। सम्बन्ध में ए आर कोऑपरेटिव आशीष श्रीवास्तव के मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जिससे उनका पक्ष नहीं मिल सका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें