Bijnor : नहर की पुलिया के पास पानी में मिला व्यक्ति का शव, परिवार में पसरा मातम

Afzalgarh, Bijnor : सोमवार सुबह नहर की पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अफजलगढ़ के गांव कादराबाद के अंतर्गत आलमपुर निवासी 45 वर्षीय चमन पुत्र छज्जू के रूप में हुई। चमन कई वर्षों से नवाबपुरा में हरविंदर सिंह के यहां परिवार सहित रहकर मजदूरी करता था।

ग्रामीणों ने सुबह नहर में एक अधेड़ का शव दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पानी से बाहर निकलवाकर जांच शुरू की। परिजनों को सूचना दी गई तो घर में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार चमन रविवार शाम को पास के गांव तुरतपुर में अपने रिश्तेदार कालका के यहां सगाई समारोह में शामिल होने गया था। बताया जा रहा है कि देर रात भोजन और शराब सेवन के बाद वह नशे की हालत में पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा था।

सीओ आलोक कुमार के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि चमन नशे की हालत में पुलिया से फिसलकर या किसी अज्ञात वाहन की हल्की टक्कर लगने के बाद नहर में गिर गया, जहां से वह बाहर नहीं निकल सका। शव पर आंख और पैर में चोट के कुछ निशान भी मिले हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें