
भास्कर ब्यूरो
Shyamdeurawan, Maharajganj : सोमवार को परतावल ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें विकास कार्यों की प्रगति और नई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष रूप से जोर दिया गया। अधिकारियों ने वर्तमान योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए आगामी विकास परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के सुझाव भी दिए।
बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानो को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी सम्मान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का सपना था कि देश का विकास गांवों से होकर गुजरे, और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वही सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गांवों में समान रूप से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है। और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। ब्लॉक प्रमुख ने स्थानीय स्तर पर विकास को गति देने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से सक्रिय योगदान की अपील करते हुए कहा कि पंचायत स्तरीय बैठकें ग्रामीण समस्याओं के निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी श्यामसुंदर तिवारी, एडीओ पंचायत देवेंद्र पटेल, सचिव विकास सिंह, सुधीर सिंह ,आशिष सिंह,एकलाख अहमद सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।










