
नई दिल्ली : बाहरी ज़िले की रानहोला थाना पुलिस ने मोहन गार्डन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से हज़ारों रुपये नकद और जुए में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 14 नवंबर की रात रानहोला थाना के हेड कॉन्स्टेबल पारीप कुमार और कॉन्स्टेबल रविंदर कुमार मोहन गार्डन के डिफेंस एन्क्लेव पार्क में पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी उन्हें कुछ लोग जुआ खेलते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे, लेकिन पेट्रोलिंग टीम ने चार लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया।
पुलिस ने पार्क से जुए में लगाई गई नकदी और सट्टा सामग्री भी जब्त की। अधिकारियों के अनुसार, अवैध जुआ और सट्टे पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं और ऐसी गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाहरी ज़िले के डीसीपी सचिन शर्मा (IPS) ने बताया कि पुलिस लगातार सतर्क है और क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए है।















