Kannauj : लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर मेडिकल कॉलेज सहित हजारों स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

भास्कर ब्यूरो

  • तिर्वा बीजेपी विधायक के नेतृत्व में निकाली गई दो कि.मी यूनिटी मार्च यात्रा।
  • पूरे कार्यक्रम के दौरान केबल बच्चों की भीड़ और भाजपाई ही आए नजर।

Kannauj : लौह पुरुष सरदार @ 150 बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता यात्रा यूनिटी मार्च में युवाओं का जोश उत्साह और उमंग से भरा हुआ नजर आया। करीब दो कि.मी नगर भ्रमण यात्रा में तिरंगा झंडा लिये मेडिकल कॉलेज और नगर के कई विद्यालयों के बच्चे हर किसी आने जाने वाले का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। हजारों की संख्या में शामिल बच्चे एक भारत आत्मनिर्भर भारत स्लोगन को चरितार्थ करते हुए एकता यात्रा यूनिटी मार्च की यात्रा में शामिल होकर आगे बढ़ते चला जा रहे थे।

बताते चलें कि, सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने नगर के भाजपाइयों के सहयोग से यूनिटी मार्च का आयोजन किया था। सोमवार को सुबह 11 बजे तिर्वा मेडिकल कॉलेज से यूनिटी मार्च का भक्ति गीतों की तेज धुनों के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी पाल के निर्देशन पर मेडिकल कॉलेज के लैब अटेंडेंट सच्चिदानंद मिश्रा आदि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की देखरेख में कॉलेज के बच्चों से लेकर तिर्वा नगर के डीएन इण्टर कालेज, महाराणा प्रताप कॉलेज, महेंद्र नीलम जनता इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर,दीनानाथ कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज, सहित नगर के कई विद्यालयों के बच्चों ने यूनिटी मार्च में अपने अपने हाथों में तिरंगा लेकर प्रतिभाग किया।

जोश खरोश से लवालव युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। भारत माता की जय आदि देशभक्ति के नारों को लगाते हुए हजारों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं का हुजूम हर किसी राजगीर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। जगह जगह यूनिटी मार्च का नगर सहित मुख्यमार्ग पर लोगों नई पुष्प वर्षा करके स्वागत भी किया। जिले की सरकारी मशीनरी के कई अधिकारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निकाली गई इस यात्रा में बीजेपी विधायक के शामिल होने के बाद जिले के अन्य भाजपाई भी शामिल होते चले गए।

नगर पंचायत तिर्वा चेयरमैन प्रतिनिधि सौरव गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा को व्यवस्थित करके को अपने समर्थकों के साथ जुटे हुए नजर आए। तिर्वा बेला वाया कन्नौज मार्ग पर दो कि.मी यूनिटी यात्रा तिर्वा बेला मार्ग पर किसान इंटर कॉलेज में पहुंचकर पूरी हुई। यहां दोपहर सवा एक बजे पहुंची प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने भी आयोजित जनसभा में सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व मंच पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन भी प्रभारी मंत्री और भाजपा नेताओं ने किया।

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक सभा में बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस सरकार पर देश के महापुरुषों की अवहेलना और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए हमलावर नजर आए।जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, विधायक कैलाश राजपूत, तिर्वा ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा, सहित कई मंचासीन नेताओं ने इस दौरान सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला, और कार्यकम में मौजूद बच्चों को देशभक्ति के प्रति जागृत किया। जनसभा के दौरान उपरोक्त प्रभारी मंत्री, भाजपाई नेताओं का स्वागत भी सरदार पटेल का छायाचित्र और माल्यार्पण करके स्वागत किया। प्रमुख रूप से कार्यक्रम में ऋषि राजपूत, योगेंद्र प्रताप, नरेंद्र राजपूत, ऋषी वर्मा, अनिल वर्मा, आयुष गुप्ता, शिशु पाल सिंह चौहान, आदि कई भाजपाई मौजूद रहे। कार्यकम स्थल स्थित किसान कॉलेज में यात्रा में शामिल बच्चों को आयोजित भंडारे में भोजन भी कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें