
भास्कर ब्यूरो
Bijnor : बिजनौर के तेज़ तर्रार ईमानदार पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के दिशा निर्देश पर कार्यरत पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक चेन लुटेरे के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। वह महिला से चेन लूटने के मामले में वांछित था।
सोमवार तड़के बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई। पुलिस ईदगाह रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम खेड़की की ओर से आ रहे एक बाइक सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार भागने लगा और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे मौके से ही पकड़ लिया गया।
पुलिस के अनुसार, यह बदमाश 1 नवंबर को बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई एक चेन लूट की घटना में शामिल था। उस दिन मोहल्ला नई बस्ती में दो अज्ञात बाइक सवारों ने एक महिला की सोने की चेन छीन ली थी, जिसके संबंध में शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र निवासी संजय उर्फ शिवा पुत्र मंगत सैनी के रूप में हुई है। उसने अपने साथी का नाम गाजियाबाद निवासी सुशील उर्फ मानव पुत्र हरि सिंह बताया।
आरोपी ने खुलासा किया कि वे दोनों मिलकर चेन झपटमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। चोरी का माल वे बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र में समसपुर खोड़ा निवासी एक व्यक्ति को बेचते थे।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई एक सोने की चेन, एक तमंचा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश संजय उर्फ शिवा पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।










