
Hathras : सासनी कोतवाली क्षेत्र के चौराहे के पास सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गंगा स्नान कर लौट रहे परिवार की इको वैन अचानक ब्रेकर के पास अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे टैंकर में जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि इको वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वैन में आगरा निवासी रतन सिंह अपने 5–6 परिजनों के साथ सवार थे। हादसे में पिंकी पत्नी त्रिलोकी नाथ के पैर में चोट आई, जबकि अन्य परिजन भी हल्के रूप से घायल हुए हैं।
सूचना मिलते ही सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर यातायात सुचारू करवाया। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से सड़क पर सतर्कता बरतने की अपील की है।










