Maharajganj : नगर चौकी इंचार्ज निलंबित, एसपी ने गश्ती व्यवस्था पर कसा शिकंजा

भास्कर ब्यूरो

Maharajganj : पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जिले में पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए लगातार रात्रि भ्रमण शुरू कर रखा है। इसी क्रम में गश्ती व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें गंभीर लापरवाही सामने आने पर नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार कई दिनों से क्षेत्र में रात्रि गश्त सुचारू रूप से नहीं की जा रही थी, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे थे और जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बीच एसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया कि जिले में अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।एसपी ने सभी थानों और चौकियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय पर पैदल गश्ती, वाहन गश्त और प्वाइंट चेकिंग हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता एसपी के इस कदम को सराह रही है। लोगों का कहना है कि सख्ती से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है और पुलिस की जवाबदेही तय होगी।

थार और ब्लैक स्कार्पियो पर चर्चाओं का बाजार गर्म

शहर की सड़कों पर इन दिनों ब्लैक फिल्म से ढकी थार और स्कार्पियो गाड़ियों का बेखौफ दौड़ना चर्चा का विषय बना हुआ है। दिन हो या रात, इन गाड़ियों की रफ्तार पर किसी जिम्मेदार की रोक-टोक नजर नहीं आती। आमजन सवाल उठा रहे हैं कि जब हर चौक-चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी रहती है और गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाती है, तब भी संदिग्ध तरीके से चल रही इन गाड़ियों को क्यों नहीं रोका जा रहा।लोगों का कहना है कि ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का खुलेआम सड़कों पर दौड़ना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

शहर में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि आखिरकार पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इन गाड़ियों को किसकी शह मिल रही है। लोगों की मांग है कि प्रशासन इस पर तुरंत संज्ञान ले और कार्रवाई सुनिश्चित करे,ताकि शहर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर आंच न आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें