
नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली विस्फोट मामले में गिरफ्तार आरोपित आमिर रशीद अली को 10 दिनों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने आज आमिर रशीद अली को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। उसको एनआईए ने 16 नवंबर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एनआईए की ओर से ये पहली गिरफ्तारी है।
कोर्ट रूम में आरोपित और सुरक्षाकर्मियों के अलावा किसी को भी मौजूद रहने की अनुमति नहीं थी। आमिर रशीद अली पर आरोप है कि उसने मुख्य आरोपित उमर को कार लाने में मदद की।दिल्ली के लाल किला के पास 10 नवंबर को कार में विस्फोट हुआ था। ये कार आमिर रशीद अली के नाम पर थी। इस विस्फोट में 13 लोग मारे गए और 32 लोग घायल हुए थे।














