Kasganj : सरदार वल्लभ भाई पटेल नहीं होते तो भारत वर्ष में कई और पाकिस्तान बन गए होते – लक्ष्मी नारायण

  • भाजपा ने किया संकल्प पदयात्रा का आयोजन,
  • प्रभारी मंत्री ने हरी हांडी दिखाकर किया संकल्प पद यात्रा का शुभारंभ।

Kasganj : आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 में जयंती के मौके पर कासगंज में भाजपा के द्वारा संकल्प पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 में जयंती के मौके पर कासगंज में संकल्प पदयात्रा निकाली गई, पदयात्रा का शुभारंभकैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शहर के नदरई गेट स्थित सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर किया।

पदयात्रा सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर शहर के नदरई गेट सोरों गेट होते हुए श्री गणेश इंटर कॉलेज पहुंची। जंहा यात्रा का समापन हुआ। वहीं पदयात्रा के समापन के दौरान श्री गणेश इंटर कॉलेज में एक सभा का आयोजन किया गया जिसको जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने संबोधित किया। पदयात्रा में बीजेपी के विधायक जिला अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता सहित शहर के लोगों ने स्कूली बच्चों ने भे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं पदयात्रा के नगर भ्रमण के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।

वहीं जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई की 150 जयंती है। सरदार बल्लभ भाई ने अपने सूझबूझ से 562 रियासतें एक दिन भारत संघ में शामिल कराई थी। अगर पटेल साहब नहीं होते तो भारत वर्ष में कई और पाकिस्तान बन गए होते। जो लोग कश्मीर, हैदराबाद को अलग स्थापित करना चाहते थे। जितना सम्मान पूरे देश ओर समाज ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को दिया। लेकिन पूर्व की सरकारों ने नहीं दिया।

वहीं बिहार चुनाव में अखिलेश यादव के द्वारा दिए गए बयान बिहार में वोट की चोरी नहीं डकैती हुई है। उस पर मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जब अखिलेश कन्नौज से जीतते है, जब डिंपल यादव मैनपुरी से जीतती है तो ना वोटो की चोरी होती ना डकैती होती है। जब राहुल गांधी 4 लाख से जीतते है, तब भी चोरी डकैती नहीं होती है। अब जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। तो उन्हें चोरी डकैती दिखाई रही है। सब भ्रामक प्रचार है। जनता पूरी तरह विपक्ष को नकार चुकी है। विपक्ष की अब सकारात्मक भूमिका है ही नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें