
- जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई कड़ी नाराजगी
- दवाओं के रख-रखाव, सफाई और रेफर करने में लापरवाही पर डीएम का कड़ा एक्शन
Sitapur : जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सोमवार 17 नवंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल की व्यवस्थाओं में कई गंभीर कमियां मिलीं, जिस पर उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने इमरजेंसी वार्ड, भर्ती वार्ड, लेबर रूम, एनआरसी, पैथोलॉजी, औषधि कक्ष और एनबीएसयू सहित विभिन्न अनुभागों का गहनता से जायजा लिया।

लापरवाही पर कड़ा एक्शन
अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बीपीएम अनुज कुमार के अनुपस्थित होने और व्यवस्थाएं सही न होने पर उनका 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। साथ ही, बैम (BAM) का भी 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को कार्यों में रुचि न लेने और लापरवाही बरतने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर किए जाने पर लापरवाही बरतने के लिए एएनएम सुमन लता और स्टाफ नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। रजिस्टर पर विवरण अद्यतन न होने पर स्टाफ नर्स पिंकी सिंह और पूनम सिंह को स्पष्टीकरण जारी करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस की तैयारियों में कमी पाए जाने पर भी जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देश
जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और समुचित उपचार उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिए। चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और सभी स्थलों पर सफाई का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए भर्ती मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन एवं नाश्ते का वितरण करने और उनकी मात्रा एवं गुणवत्ता मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने को कहा गया। डिलीवरी रजिस्टर पर पूरा विवरण दर्ज करने और जन्म पंजीकरण प्रमाण-पत्र डिस्चार्ज के समय ही परिवारजनों को देने के निर्देश दिए गए। डीएम ने मरीजों से वार्ता कर सेवाओं का फीडबैक लिया और रेफर रजिस्टर देखकर रेफर किए गए मरीजों से फोन पर वार्ता कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने फार्मेसी का निरीक्षण कर दवाओं के रख-रखाव को मानकों के अनुरूप रखने और दवाओं से संबंधित समस्त रिकॉर्ड अद्यतन रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।












