
सोनभद्र। सोनभद्र जिले के ओबरा स्थित बिल्ली मारकुण्डी पत्थर खदान में शनिवार को हुई दुर्घटना में मलबे के नीचे दबे चार और शव बरामद किए गए हैं। इससे पहले रविवार की भोर में एक शव निकाला गया था, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम पिछले 40 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मलबे के नीचे अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते टीम लगातार चट्टानों को तोड़कर रास्ता बना रही है। राहत कार्य में बड़ी चट्टान सबसे बड़ा अवरोध बन रही थी, जिसे हटाने के बाद मजदूरों की सही संख्या और स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।
अब तक बरामद शवों में शामिल हैं:
- पनारी गांव के इंद्रजीत यादव (32) और उनके भाई संतोष यादव (30)
- कोन के कचनरवा निवासी रविंद्र उर्फ नानक
- एक अन्य मजदूर
- रविवार की भोर में बरामद अमरेनिया निवासी राजू गोंड
इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों के परिजन घटनास्थल से रात में ही हटा दिए गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय खदान में 15 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। खदान में नौ कंप्रेशर मशीनों से ब्लास्टिंग के लिए होल किए जा रहे थे। घटना की सूचना पर डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए राहत कार्य शुरू किया।










