
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंटौजा इलाके में रविवार रात को दुकानों में आग लग गई। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
इंटौजा थाना प्रभारी मारकेण्य यादव ने बताया कि बीती रात को ग्राम माधवपुर में लखनऊ सीतापुर हाईवे पर इटौंजा ओवरब्रिज के निकट गुमटी और दुकान में आग लग गयी है। सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस बल और दमकल विभाग की गाड़िया पहुंची और देखा तो 5-6 गुमटी में आग लगी थी।
फायर सर्विस की दो गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया, इसमें कोई जनहानि नहीं है। लेकिन आग से नसरुद्दीन के प्लास्टिक स्क्रैप गोदाम, शिवा की मोटरसाइकिल गैराज गुमटी, उमेश की चार पहिया गैरेज गुमटी, विवेक की इलेक्ट्रिशियन की गुमटी, मोहम्मद की गुमटी, मुनीर और राजू की गुमटी जलकर स्वाहा हो गई। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।












