
सुलतानपुर। प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार को सुलतानपुर पहुंचे। अमहट हवाई पट्टी पर उनके आगमन पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल सलिल श्रीवास्तव के साथ-साथ सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय,लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, ओमप्रकाश पांडे और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष, स्थानीय विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम ने जिले की विभिन्न विकास और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मातृत्व योजना में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के वेतनमान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि वे इस विषय पर सीएमओ से बात करेंगे और वेतन के गतिरोध को शीघ्र दूर कराया जाएगा।
इसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एकता यात्रा में शामिल होने के लिए इसौली विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज के लिए रवाना हुए। प्रशासन और पुलिस विभाग ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए।












