
- धारदार हथियार से 10-15 बार वार कर उतारा मौत के घाट; आरोपी फरार, 5 साल की बेटी को छोड़ गई मृतका
Sitapur : थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के तुतहीपुर मजरे जयरामपुर गाँव में शनिवार दोपहर जमीन के एक पुराने विवाद ने भयावह रूप ले लिया। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात में एक महिला को उसके ही जेठ ने धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस निर्मम हत्याकांड से पूरा इलाका दहशत में है।

15 बीघा जमीन के विवाद में खूनी खेल
मृतका की पहचान अंजली देवी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जमीनी विवाद में आरोपी—जो मृतका का जेठ बताया जा रहा है—ने सरेआम अंजली देवी पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, अंजली देवी के नाम पर लगभग 15 बीघा जमीन थी, जिसे लेकर आरोपी काफी समय से तनाव में था। शनिवार दोपहर विवाद इतना बढ़ा कि जेठ ने धारदार हथियार से अंजली देवी की गर्दन के पास 10 से 15 बार तक वार किए।
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी उस समय इतने उग्र और उन्मादी स्थिति में था कि कोई भी ग्रामीण आगे बढ़कर अंजली देवी को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। अंजली देवी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस जाँच में जुटी
सूचना मिलते ही रामपुर मथुरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गाँव में गहरा शोक और भारी आक्रोश व्याप्त है। मृतका अंजली देवी अपने पीछे मात्र 5 वर्षीय बेटी रोशनी को छोड़ गई हैं, जिसका भविष्य अब अधर में है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में सघन छापेमारी कर रही है।











