रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जीती ‘पति पत्नी और पंगा’ की ट्रॉफी

Mumbai : टीवी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ का रोमांचक ग्रैंड फिनाले 15 और 16 नवंबर को कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित हुआ, जिसमें दर्शकों को लंबे समय से प्रतीक्षित नतीजे मिल गए। इस सीजन की विजेता ट्रॉफी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपने नाम कर ली है।, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिनाले की सबसे मजबूत जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को पीछे छोड़ दिया।

जैसे ही होस्ट सोनाली बेंद्रे ने विजेता जोड़ी का नाम घोषित किया, रुबीना और अभिनव खुशी से झूम उठे और स्टेज पर डांस करने लगे। पूरे सीजन में दोनों ने बेहतरीन तालमेल, समझदारी और मजबूत बॉन्डिंग का प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें ‘सर्वगुण संपन्न जोड़ी’ का खिताब भी दिया गया। इस सीजन में मुकाबला बेहद कड़ा रहा। फिनाले में रुबीना-अभिनव और गुरमीत-देबिना की टक्कर चर्चा का विषय बनी रही। दोनों जोड़ियों ने दमदार परफॉर्मेंस दिया, लेकिन अंत में दर्शकों के प्यार और लगातार बेहतर टीमवर्क के चलते रुबीना और अभिनव ने बाजी मार ली।

शो के दौरान सभी सेलिब्रिटी जोड़ियों ने मजेदार टास्क और चुनौतियों का सामना किया ताकि यह साबित हो सके कि किस जोड़ी की समझदारी और साझेदारी सबसे बेहतर है। रुबीना-अभिनव की कैमिस्ट्री ने हर एपिसोड में दर्शकों का दिल जीता, और सोशल मीडिया पर भी उन्हें भारी समर्थन मिला। इस सीजन में हिना खान, स्वरा भास्कर, गीता फोगाट, सुदेश लहरी, देबिना बनर्जी, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और अविका गौर अपने पार्टनर्स के साथ शो में नजर आए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें