
Jaipur Fire Accident : चौमूं उपखंड के कालाडेरा रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भगवती पेपर मिल में सोमवार तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे फैक्ट्री परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और तैयार स्टॉक जलकर पूरी तरह राख हो गया।
सूचना पर चौमूं अग्निशमन अधिकारी जय कुमार जांगिड़ टीम सहित मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। आग को नियंत्रित करने के लिए चौमूं, कालाडेरा, जयपुर, सरना डूंगर, जोबनेर, रेनवाल, रींगस और मंडा सहित विभिन्न स्थानों से एक दर्जन से अधिक दमकल वाहन बुलाए गए। दमकल कर्मी पूरी रात आग बुझाने में लगे रहे, लेकिन तेज लपटों और ज्वलनशील सामग्री के कारण कई घंटे बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आ सकी।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। हालांकि, अधिकारी कहना है कि आग पूरी तरह शांत होने और धुआं कम होने के बाद ही विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग और कालाडेरा पुलिस क्षेत्र को सुरक्षित करने और नुकसान का आकलन करने में जुटी है।










