
हल्द्वानी : हल्द्वानी में रविवार रात उस समय तनाव फैल गया जब बरेली रोड पर मंदिर के पास गोवंश के अवशेष मिलने की खबर तेजी से फैल गई। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में युवक जुट गए और नारेबाजी शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ने लगी तो बाजार बंद होने लगे और कई दुकानों के शटर गिरा दिए गए। भीड़ ने एक कार में तोड़फोड़ की और शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर पत्थर भी फेंके, जिससे अंदर खाना खा रहे लोग दहशत में बाहर भागे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां फटकारीं। इस दौरान भगदड़ मच गई और कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया। फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि गोवंश का सिर एक कुत्ता उठाकर लाया था। इसके बाद पुलिस ने हालात काबू में किए और क्षेत्र में पीएसी तथा अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया।
महापौर गजराज सिंह बिष्ट व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और अफवाहों से दूर रहने को कहा।
पुलिस का कहना है कि कुछ तत्वों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, लेकिन समय रहते स्थिति संभाल ली गई। इससे पहले भी हल्द्वानी में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो बाद में अफवाह साबित हुई थीं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मामले की गहन जांच जारी है, और शहर की शांति व सद्भाव बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।










