
Lalu Family Dispute: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की करारी हार के बाद लालू यादव परिवार में शुरू हुआ विवाद लगातार गहराता जा रहा है। बेटी रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने के एक दिन बाद उनकी तीन बहनें—रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी—भी अपने बच्चों के साथ पटना स्थित लालू आवास छोड़कर दिल्ली पहुंच गईं।
इस बीच, रोहिणी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गालियां दी गईं और “गंदी किडनी लगवाने” तक के तंज कसे गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे करोड़ों रुपये और टिकट लेने की बात कहकर अपमानित किया गया। रोहिणी ने तेजस्वी यादव, उनके सलाहकार संजय यादव और रमीज पर मायका छुड़वाने तक का आरोप लगाया।
संजय यादव पर दोबारा बरसी रोहिणी
सोशल मीडिया पर रोहिणी ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए लिखा कि शादीशुदा बेटियों को अपने बीमार पिता की मदद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाइयों या उनके किसी ’हरियाणवी दोस्त’ को किडनी लगवानी चाहिए। रोहिणी ने यह भी कहा कि किडनी दान करते वक्त उन्होंने अपने पति और ससुराल से अनुमति तक नहीं ली।
राजनीतिक बयानबाजी भी तेज
भाजपा ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज से खुद को बचाया है। भाजपा ने लालू परिवार में चल रहे विवाद को लेकर भी तीखी टिप्पणी की।
दिल्ली में मीसा से मिलीं रोहिणी
रोहिणी ने दिल्ली में बहन मीसा भारती से मुलाकात की और कहा कि जब उन्हें घर से निकाला गया, तब लालू, राबड़ी और उनकी बहनें रो रही थीं। चप्पल फेंके जाने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और तेजस्वी के सहयोगियों से पूछा जाना चाहिए।
तेज प्रताप का तीखा पलटवार
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बहन के अपमान को “बर्दाश्त के बाहर” बताया। उन्होंने तेजस्वी के करीबी लोगों पर हमला बोलते हुए चेतावनी दी कि परिवार को निशाना बनाने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। रोहिणी फिलहाल अपनी सास के पास मुंबई जाने की बात कहकर पटना से रवाना हो गई हैं।















