तमिलनाडु में सनसनी : CM स्टालिन व सुपरस्टार अजित को मिली जान से मारने की धमकी

तमिलनाडु : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन सहित कई नामचीन हस्तियों को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई है, जिसमें स्टालिन के अलावा अभिनेता अजित कुमार, अरविंद स्वामी और खुशबू के नाम शामिल हैं। यह ईमेल पुलिस महानिदेशक (DGP) के कार्यालय को भी प्राप्त हुआ है। सभी संबंधित लोगों के घरों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामला जांच के दायरे में है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियाँ
हाल ही में अजित कुमार को बम धमाके की धमकी मिली थी। चेन्नई के इंजमबक्कम स्थित उनके आवास को उड़ाने की धमकी एक अज्ञात व्यक्ति ने दी थी। मुख्यमंत्री स्टालिन के कार्यालय को भी पूर्व में धमकी भरा ईमेल प्राप्त हो चुका है, हालांकि किसी भी भेजने वाले की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने सभी प्रमुख हस्तियों के घरों पर बम निरोधक दस्ते की तैनाती कर जांच की है।

दिल्ली विस्फोट के बाद बढ़ी सतर्कता
10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसमें पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट जारी है। तमिलनाडु में भी रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सघन जांच अभियान चलाया गया।
तमिलनाडु के DGP कार्यालय और संगीतकार इलैयाराजा के स्टूडियो को भी धमकी मिल चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें