
Bulandshahr : जनपद बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायर किए गए। बदमाशों ने पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश अमन और गोविंद घायल हो गए। घायल बदमाशों सहित पुलिस ने कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कसेरु कट पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चारों बदमाशों को दबोचा। पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों को देखने के बाद रुकने का इशारा किया गया था, लेकिन दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश अमन पुत्र राजेंद्र और गोविंद पुत्र सहबू घायल हो गए।
खुर्जा पुलिस ने फरार हुए उनके दो साथियों को भी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। कुल चार बदमाश गिरफ्तार किए गए, जिनकी पहचान अमन, गोविंद, शिवम और कन्हैया के रूप में हुई। अमन और कन्हैया जनपद अलीगढ़ के निवासी हैं, जबकि गोविंद और शिवम जनपद कन्नौज के निवासी हैं। ये लोग शातिर किस्म के जेबकतरे हैं।
पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असला, कारतूस, नगदी और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ में घायल अमन विला पर 15 मुकदमे और गोविंद पर 8 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, चोरी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाशों के कब्जे से कुल ₹12,000, दो तमंचे (315 बोर), दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।















