Barabanki : खेत से दो सोलर पंप चोरी, पुलिस की उदासीनता पर किसान ने लिया कोर्ट का सहारा

Barabanki : टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बारिनबाग चौकी अंतर्गत स्थित खेवराजपुर मजरे अतरसुइया में किसान के खेत से दो एचपी के सोलर पंप चोरी होने का मामला पुलिस की लापरवाही के कारण चार महीने तक दबा रहा। अंततः पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा।

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाराबंकी को दिए प्रार्थना पत्र में खेवराजपुर निवासी विभाकर सिंह ने बताया कि 18 जुलाई की रात उनके खेत से दो एचपी के सोलर पंप चोरी हो गए थे। सुबह घटना की जानकारी होते ही उन्होंने इसकी लिखित सूचना कोतवाली टिकैतनगर और बारिनबाग चौकी में दी, लेकिन न तो उनकी शिकायत दर्ज की गई और न ही किसी तरह की जांच शुरू हुई।

पीड़ित ने बाद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को भी प्रार्थना पत्र भेजा, पर वहां से भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने 14 अक्टूबर को न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया।

न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस ने आखिरकार मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय किसानों का कहना है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस की उदासीनता गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। अब देखना यह होगा कि जांच कितनी तेजी से आगे बढ़ती है और पीड़ित को न्याय कब तक मिलता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें