
Sitapur : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत, लहरपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीती 12 नवंबर को घुड़सरिया गाँव के पास हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए, पुलिस ने 16 नवंबर की रात मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया।
शगुनापुर मोड़ पर हुई मुठभेड़
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह और क्षेत्राधिकारी लहरपुर विशाल गुप्ता के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट में शामिल अपराधी प्रियांशु अपने एक साथी के साथ किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने थाना लहरपुर क्षेत्रांतर्गत शगुनापुर मोड़ के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने आत्मसमर्पण करने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ और गिरफ्तारी के लिए जवाबी कार्रवाई की। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त प्रियांशु पुत्र अमर सिंह (निवासी जमसकरा, लहरपुर) के बाएँ पैर में गोली लगी, जिससे वह गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। हालांकि, उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने लूट का माल और अवैध हथियार बरामद किए।
कई धाराओं में है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त प्रियांशु एक शातिर अपराधी है और उस पर लहरपुर थाने में पंजीकृत मु.अ.सं. 695/25 धारा 309(4) BNS के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ सीतापुर के कई थानों (सकरन, लहरपुर, हरगांव) और लखीमपुर जिले के थाना खीरी में लूट और अन्य गंभीर अपराधों के कुल चार मामले पहले से ही दर्ज हैं।
घायल अभियुक्त को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस फरार अपराधी की तलाश में सघन चेकिंग कर रही है और गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।














