Sultanpur : 17 नवंबर को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अलीगंज में करेंगे एकता सभा को संबोधन

Sultanpur : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक 17 नवंबर को प्रातः 10 बजे जिले में पहुंचेंगे। वह इसौली विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज बाजार स्थित सब्जी मंडी मैदान में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एकता सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने की। इसमें इसौली विधानसभा के नेता, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और जिम्मेदार कार्यकर्ता शामिल रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने बताया कि डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।

जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को मंच, सभा स्थल, स्वच्छता, पार्किंग, पानी और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री घनश्याम चौहान ने किया और आभार ज्ञापन धर्मेंद्र कुमार ने प्रस्तुत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें