
Gonda : थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया पुलिस चौकी अंतर्गत रुद्रपुर विरोन-जगदीशपुर गांव के 19 वर्षीय पंकज वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी। पंकज वर्मा स्थानीय बिजली की दुकान पर मजदूरी करता था। 14 नवंबर को दोपहर करीब तीन बजे से वह घर नहीं लौटा।
15 नवंबर की सुबह लगभग पांच बजे सूचना मिली कि पंकज का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। घटना से पहले पंकज ने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवक को रोते हुए देखा गया, जिससे इलाके में चिंता की लहर दौड़ गई।
पंकज के साथियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वीडियो के बाद यह माना कि पंकज ने ट्रेन के नीचे कूदकर अपनी जान दी। सूचना मिलने पर जीआरपी और नगर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दूसरे दिन मृतक के परिजन, विशेषकर मां गीता देवी, थाना में नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय युवकों जगप्रसाद, अंकित, राहुल और मनीष – से पहले से मनमुटाव था। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं ये लोग पंकज को रेलवे ट्रैक पर मारकर तो नहीं ले गए, जिससे उसकी मौत हुई।
शिकायत मिलने के बावजूद तत्काल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने शव को बहराइच रोड ओवर ब्रिज के पास रखकर रोड जाम किया और विरोध प्रदर्शन किया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मार्ग को खुलवाया।
इसके बाद नगर कोतवाल के आदेश पर पंकज वर्मा के घर वालों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब आरोपियों की पहचान और घटना की पूरी तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का खुलासा होगा। वहीं, परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर सतर्क हैं और पूरी घटना का निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं।










