
Nanpara, Bahraich : पत्नी की मौत के बाद पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
कोतवाली नानपारा के परसा अगैय्या में बीती शनिवार को 29 वर्षीय बिट्टन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। परिजनों के अनुसार, पत्नी की मौत के बाद पति 30 वर्षीय पप्पू घर से रोते हुए निकल गया। रविवार दोपहर पप्पू का शव गांव के बाहर एक आम के पेड़ पर लटका मिला।
मृतक की शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई थी।
पत्नी-पति की लगातार हुई मौतों को लेकर गांव में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने पत्नी के वियोग में आत्महत्या की होगी।
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की दोनों पहलुओं से जांच जारी है।










