Maharajganj : मौत को आत्महत्या बताने की कोशिश, परिजनों का आरोप – रंजिशन महिला ने करवाई हत्या

Chowk Bazaar, Maharajganj : कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार टोला बेलहिया निवासी संगीता देवी, पत्नी राम प्रीत, ने अपने बेटे मिथिलेश की सुनियोजित हत्या कराने के आरोप में, 8 नवंबर 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में कोतवाली महराजगंज में शनिवार को तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई।

संगीता देवी का कहना है कि गांव की ही एक महिला ने रंजिश के चलते उनके बेटे की हत्या करवाने की साजिश रची और पूरे मामले को आत्महत्या जैसा रूप देने की कोशिश की। मृतक के पिता का कहना है कि महिला अक्सर अपने निजी कार्य के लिए मेरे बेटे को साथ ले जाया करती थी। जिस दिन यह घटना हुई, मेरा बेटा उसी के साथ था और उसके मोबाइल से भी बात हुई।

तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई और घटना से जुड़े संदेहों को स्पष्ट करने के लिए संदिग्धों को पूछताछ हेतु थाने ले आई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक ही परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ चल रही है और पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस टीम आरोपों की पुष्टि और घटनाक्रम की सच्चाई जानने के लिए विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है।

इस सनसनीखेज मामले ने गांव में खलबली मचा दी है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना से आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है, वहीं ग्रामीणों में भी तरह–तरह की चर्चाएं तेज हैं। अब सभी की निगाहें पुलिस की जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।

इस संबंध में बागापार चौकी प्रभारी मनीष कुमार पटेल ने बताया कि बेलहिया की घटना वाले मामले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को कोतवाली लाया गया था। जांच-पड़ताल और सबूतों के आधार पर पुलिस शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें