
- प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने बैठक कर तय की रणनीति
Banda : प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के पदाधिकारियों ने बैठक कर तय किया कि अगले माह पांच दिसंबर को टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली में भाग लिया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि जिले से पांच सैकड़ा से ज्यादा शिक्षक आंदोलन में भाग लेंगे।
नरैनी रोड स्थित राजा देवी डिग्री कॉलेज में रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पांच दिसंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले आंदोलन में कूच करने की रणनीति तय की गई। अध्यक्षता कर रहे संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने जिले के अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को महारैली में शामिल होने के लिए आह्वान किया और आंदोलन को सफल बनाने को कहा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेशचंद्र शर्मा के आह्वान पर पांच दिसंबर को रामलीला मैदान में जनपद से पांच सैकड़ा से ज्यादा शिक्षक दिल्ली रवाना होंगे। जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने कहा कि संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पांच दिसंबर को कई राज्यों के लाखों शिक्षक रामलीला मैदान में एकत्रित होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।
संयुक्त मंत्री जय किशोर दीक्षित ने कहा कि पूरे देश में 50 लाख शिक्षकों की नौकरी प्रभावित हो रही है। उनके परिवार परेशान हैं और कई शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं। जब शिक्षक नियुक्त हुए थे, उन्होंने सभी योग्यताएं पूरी की थीं। टीईटी लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों पर इसे थोपना अन्याय है। काला कानून वापस न होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव, संयुक्त मंत्री जय किशोर दीक्षित सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री, ब्लॉक संघर्ष समिति अध्यक्ष व मंत्री, तहसील प्रभारी, सह प्रभारी और सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे।










