
Jalaun : कालपी-जालौन मार्ग से न्यामतपुर होकर अपने गांव निपनिया लौट रहा युवक देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गया। सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल उरई मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया निवासी हरिहर सिंह उर्फ लाली 26 पुत्र बलवंत सिंह के साथ हुई। वह किसी काम से न्यामतपुर गया था और रात में वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव की ओर मुड़ा, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में रिश्तेदार त्रयोदशी में शामिल होने आ रहे थे। उन्होंने ही घटना की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां राजरानी बेटे का शव देखकर बदहवास हो उठीं। रोते हुए बार-बार कह रही थीं कि अगर भाई के साथ जाता, तो उनके लाल की जान बच जाती। मृतक का एक भाई राजा सिंह मध्य प्रदेश पुलिस में भोपाल में दरोगा है, जबकि दूसरा भाई छोटू यादव जम्मू-कश्मीर में आर्मी में तैनात है। परिजनों ने बताया कि अगले महीने युवक की शादी होने वाली थी, लेकिन हादसे ने परिवार के सभी सपने तोड़ दिए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।










