
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक, थाना रोजा के नेतृत्व में शनिवार को रोजा पुलिस की संयुक्त टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली।
मुखबिर की सूचना पर थाना रोजा क्षेत्रांतर्गत पैतापुर मोड़ के पास सड़क किनारे से 01 नफ़र अभियुक्त मोहित पुत्र ब्रजकिशोर उर्फ़ पप्पू, निवासी मोहल्ला मठिया कॉलोनी, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 21 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 127 ग्राम अवैध गांजा और 250 रुपये नगद बरामद किए गए। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 606/2025, धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।










