भारत की हार पर बोले गौतम गंभीर, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराकर 15 साल बाद भारतीय धरती पर जीत दर्ज की। टीम इंडिया को 124 रनों का छोटा लक्ष्य मिला था, जिसे वह हासिल नहीं कर सकी। दक्षिण अफ्रीका के साइमन हार्मर और केशव महाराज ने भारतीय बल्लेबाजों को बेअसर कर दिया। इस चौंकाने वाली हार पर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी।

गौतम गंभीर का करारी हार पर बयान

भारतीय टीम की हार के बाद गौतम गंभीर ने कहा, “यह पिच खिलाड़ियों को आसानी से रन बनाने की सुविधा नहीं देती थी, लेकिन 123 रन चेज़ किए जा सकते थे। अगर बल्लेबाज धैर्य बनाए रखते और अच्छा डिफेंस खेलते, तो लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। हमने पिच क्यूरेटर से बहुत समर्थन पाया था, और ऐसी पिच पर रन बनाना संभव है। लेकिन जब अच्छा खेल नहीं होता, तो परिणाम यही आता है।”

गौतम गंभीर का टेस्ट कोचिंग रिकॉर्ड

गौतम गंभीर हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें केवल 7 में जीत मिली है। उनकी कोचिंग में टीम ने 9 मैच हारें और 2 ड्रॉ रहे। गंभीर के मार्गदर्शन में टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जबकि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। अब दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को धूल चटा दी है।

यह भी पढ़ें : Jalaun : सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने उरई मेडिकल कॉलेज के बाहर लगाया जाम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें