
Lucknow : कृष्णानगर कोतवाली में एक नवविवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णानगर क्षेत्र के मानस नगर निवासी मांडवी उपाध्याय पुत्री उदयनारायण उपाध्याय के अनुसार, उसका विवाह 21 जनवरी 2024 को जय प्रकाश उपाध्याय पुत्र पंचदेव उपाध्याय, मूल निवासी जनपद गाज़ीपुर, वर्तमान में आकांक्षा परिसर जानकीपुरम, के साथ रीति-रिवाज़ से हुआ था। शादी के समय उसके पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार नकद और अन्य दहेज दिया था।
आरोप है कि ससुर पंचदेव उपाध्याय, सास मीरा उपाध्याय, जेठ प्रेम उपाध्याय और पति जय प्रकाश उपाध्याय ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लगातार उसे प्रताड़ित किया और अक्सर मारपीट, गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप यह भी है कि पति जय प्रकाश ने उसे किराए के मकान में रखकर उसके सारे गहने ससुर से उतरवा लिए।
बताया गया कि 15 जून 2024 को जय प्रकाश ओमेक्स रेंजीडेंसी, अर्जुनगंज स्थित एक मकान में किराए पर रहने लगा और 1 सितंबर 2024 को उसने उसे खाने-पीने और कमरे से बाहर निकलने से रोक दिया, जिससे वह कई दिनों तक भूखी रही। इस दौरान भी पति द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की गई, लेकिन मकान मालकिन ने उसे बचाया। आरोप है कि पति ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया ताकि वह किसी से संपर्क न कर सके। प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता अपने मायके आ गई।
नवविवाहिता की शिकायत पर शनिवार को कृष्णानगर पुलिस ने पति समेत सास, ससुर, जेठ और जेठानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।










