Mirzapur : प्रोजेक्ट मिलन की बड़ी कामयाबी, काउंसिलिंग से फिर जुड़े 6 बिछड़े दंपतियाें के रिश्ते

Mirzapur : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में संचालित प्रोजेक्ट मिलन लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है। रविवार को महिला परिवार परामर्श केन्द्र, मीरजापुर में हुई काउंसिलिंग के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए 6 बिछड़े दंपतियों ने फिर से साथ रहने का निर्णय लिया, जिससे केंद्र को बड़ी उपलब्धि मिली।

ये सभी दंपति आपसी विवादों और पारिवारिक तनाव के कारण अलग-अलग रह रहे थे। काउंसिलिंग के दौरान परामर्शदाताओं ने दोनों पक्षों को धैर्यपूर्वक सुना, समस्याओं का समाधान सुझाया और आपसी समझदारी से रिश्तों में फिर से सामंजस्य स्थापित कराया।

परिवार परामर्श केन्द्र की सदस्य सुरेश चंद्र जायसवाल ने बताया कि आज की कार्यवाही के दौरान महिला मुख्य आरक्षी सावित्री यादव, कविता पाल

और कृष्णा सिंह मौजूद रहे। सभी ने प्रोजेक्ट मिलन के माध्यम से पारिवारिक विवादों को सुलझाने का प्रयास किया। इस पहल से कई दंपति एक-दूसरे के साथ फिर से गृहस्थ जीवन जीने के लिए राजी हाे गए। जिले में यह पहल कई परिवारों के लिए नई उम्मीद बनती जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें