
Jalaun : औरैया रोड स्थित छत्रसाल इंटर कॉलेज के पास हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों ने रविवार को उरई मेडिकल कॉलेज के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने से मार्ग पर लंबी लाइन लग गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
मृतक की पहचान अंकित कुमार 25 पुत्र विनोद के रूप में हुई है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद मौजूद पुलिसकर्मी घायल को पास के अस्पताल ले जाने के बजाय सीधे मेडिकल कॉलेज ले गए, जिससे कीमती समय बर्बाद हो गया। परिजनों का दावा है कि यदि समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाता, तो युवक की जान बचाई जा सकती थी।
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। काफी देर की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










