
Vrindavan : रविवार को मथुरा और वृंदावन में धार्मिक आस्था और उत्साह का माहौल रहा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के अंतिम दिन हजारों श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए। इसी दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में पहुँचे और यात्रा में सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।
पदयात्रा जैत गांव से शुरू होकर लगभग 7 किलोमीटर पैदल चलने के बाद पावन नगरी वृंदावन पहुँची। मार्ग में भक्तों ने भजन-कीर्तन, जयकारों और धर्मोत्सव के साथ माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं की विशेष निगरानी भी की गई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अन्य श्रद्धालुओं के साथ मिलकर यात्रा में हिस्सा लिया और सड़क पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने पूड़ी, अचार और मिर्च के साथ आयोजित सामूहिक जलपान में भाग लिया। यात्रियों से बातचीत के दौरान सीएम ने सभी की आस्था और ऊर्जा की सराहना की।
धीरेंद्र शास्त्री के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में समरसता और एकता का हर प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि बागेश्वर धाम की इस पदयात्रा में शामिल होकर उन्हें सौभाग्य का अनुभव हुआ। ऐसे आयोजनों से समाज जुड़ता है और हमें भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

पदयात्रा के अंतिम दिन पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने इस पदयात्रा को संतों की परंपरा और सनातन संस्कृति का भव्य उत्सव बताया।










