
Maharajganj : जनपद के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक वीरेंद्र कुमार चौधरी का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल तस्वीर में विधायक एसडीएम फरेंदा शैलेंद्र गौतम की कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, विधायक वीरेंद्र चौधरी खेल स्पर्धा से संबंधित बैठक में भाग लेने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। बैठक के दौरान वे उपज़िला अधिकारी की कुर्सी पर बैठ गए और उसी समय उनकी तस्वीर खींची गई। बाद में यह तस्वीर स्वयं विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की, जिसके बाद यह तेज़ी से वायरल हो गई।
तस्वीर सामने आते ही लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कुछ लोग इसे विधायक की सहजता और आत्मीयता से जोड़ रहे हैं, तो कई लोग इसे प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन मान रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इस फोटो को लेकर खूब बहस छिड़ी हुई है।
विधायक का एसडीएम की कुर्सी पर बैठना कई लोगों को असामान्य लगा। प्रशासनिक अधिकारियों की कुर्सी को अधिकार और ज़िम्मेदारी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में किसी जनप्रतिनिधि का उस पर बैठना चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि विधायक ने इसे सामान्य घटना बताते हुए तस्वीर को सार्वजनिक किया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विधायक का यह कदम भले ही अनौपचारिक रहा हो, लेकिन इससे प्रशासनिक गरिमा पर सवाल उठते हैं। वहीं कुछ लोग इसे विधायक की सहजता और जनता से जुड़ाव का प्रतीक भी मान रहे हैं।















