अजय राय का अमित शाह पर बड़ा आरोप, होटल बुला ऑब्जर्वर से कराया बिहार चुनाव में खेल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बिहार चुनाव को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान 65 लाख वोट काटे गए और जिस होटल में वह ठहरे थे, उसी की दूसरी विंग में अमित शाह ठहरे थे, जहां से गुजरात के ऑब्जर्वर को बुलाकर पूरे खेल की रणनीति बनाई गई।

बड़ौत में दिल्ली रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान अजय राय ने कहा कि लोकतंत्र पर खुला हमला हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि थानों, ब्लॉक और बिजली विभाग में दलाली चल रही है और फर्जी मुकदमे दर्ज कर जनता को परेशान किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से लेकर पुलवामा, उरी और पठानकोट तक हुए हमलों में सरकार आज तक यह नहीं बता पाई कि आरडीएक्स कहां से आया। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जवान शहीद हुए, लेकिन उनके परिवारों को मदद तक नहीं मिली।

किसानों की समस्याओं पर उन्होंने कहा कि 400 रुपये का गन्ना भाव सिर्फ दिखावा है, जबकि भुगतान रुका हुआ है और किसान परेशान हैं। सोनभद्र खनन हादसे के मामले में उन्होंने कहा कि अवैध खनन की जिम्मेदारी सरकार की है, क्योंकि मुख्यमंत्री मौके पर मौजूद थे। मृतक परिवारों के लिए एक करोड़ रुपये, सरकारी नौकरी और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

अजय राय ने आगे कहा कि 2027 के चुनाव की तैयारी जारी है, लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता को उनके साथ खड़ा होना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें