
Bijnor : उत्तम शुगर मिल बरकतपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह की देखरेख में एक यातायात गोष्ठी का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मिल केन यार्ड में खड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस दौरान किसानों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।
नांगल सोती क्षेत्र स्थित उत्तम शुगर मिल बरकतपुर में मिल प्रबंधन, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह, मिल संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह, नजीबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, यातायात प्रभारी रवि नैन और नांगल थाना प्रभारी सत्येंद्र मलिक ने मिल परिसर में खड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि ठंड और धुंध के कारण होने वाले संभावित हादसों से बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। मिल प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर बढ़ती सर्दी में दुर्घटनाओं के खतरों को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदेश भर में सड़क यातायात महा-सुरक्षा अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
मिल संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह ने बताया कि यातायात गोष्ठी के साथ ही मिल परिसर में वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे कृषक हाड़े के अनुरूप ही गन्ना लेकर आएँ, ताकि वजन की हानि न हो और मिल को ताजा, साफ-सुथरा तथा जड़ सहित गन्ना प्राप्त हो सके।
इस मौके पर गन्ना महाप्रबंधक विकास पुंडीर, बृजकुमार चेयरमैन, धीरेंद्र प्रताप सिंह चेयरमैन बुडगरा, दिनेश कुमार, मोहम्मद यूनुस जिला पंचायत सदस्य, यार्ड स्टाफ और कई किसान मौजूद रहे।










