
Lakhimpur Kheri : बरवर–पसगवां मार्ग स्थित भौंनापुर गांव में जल जीवन मिशन की पाइपलाइन लीकेज होने से सड़क पर लगातार पानी बह रहा है। हालात यह हैं कि मुख्य मार्ग पर जगह-जगह कीचड़ और गंदा पानी जमा होने से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है।
हर घर जल योजना के तहत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का दावा तो बड़ा है, लेकिन गांव में हकीकत इसके उलट दिखाई दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से खराब पड़ी पाइपलाइन के चलते उन्हें साफ पानी नसीब नहीं हो रहा। पाइप फूटने की वजह से सप्लाई शुरू होते ही पानी सड़क पर फैल जाता है और बदबूदार गंदगी पूरे रास्ते पर जमा हो जाती है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का काम भी अधर में
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव की सड़क बन रही थी। निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी की खुदाई में जल जीवन मिशन की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। तब से लेकर अब तक पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की गई।
ग्राम प्रधान नंदकिशोर ने बताया कि उन्होंने कई बार जल निगम के जूनियर इंजीनियर आरिश को पाइपलाइन दुरुस्त कराने के लिए अवगत कराया, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा यह है कि हर बार सप्लाई होने पर पानी सड़क पर बहने लगता है और पूरा मार्ग दलदल में बदल जाता है।
स्कूली बच्चों की बढ़ी मुसीबत, संक्रमण का खतरा
सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। उन्हें रोज इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़ी-गली, बदबूदार नालीनुमा सड़क से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
गांव वालों के मुताबिक, सड़क पर भरा गंदा पानी वापस पाइपलाइन में जाने की आशंका भी है, जिससे पीने का पानी दूषित हो सकता है और गांव में संक्रामक रोग फैलने का बड़ा खतरा बन सकता है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जल निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत कराई जाए, ताकि गंदगी से राहत मिल सके और गांव को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।










