कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम की हार, दक्षिण अफ्रीका ने 30 रनों से दी मात

Kolkata : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हरा दिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। यह मैच भारत में साउथ अफ्रीका की 15 साल बाद की जीत रहा। भारत को जीत के लिए 124 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन बना सकी।

भारतीय टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से स्पिनर साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। केशव महाराज और मार्को जानसेन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मार्क्रम ने एक विकेट लिया।

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रनों पर सिमट गई। टीम के टेम्बा बावुमा ने 55 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि सिराज और कुलदीप ने 2-2 विकेट चटकाए। बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें