
- भर्ती पर सैन्य अफसरों की निगरानी,जोश के साथ रेस में शामिल हुए पंजीकृत युवा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित छावनी क्षेत्र के रणबांकुरा स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही अग्निवीर (सेना) भर्ती रैली में रविवार को गाज़ीपुर जनपद के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सुबह से ही स्टेडियम परिसर में अभ्यर्थियों की लंबी कतारें और उत्सार देखने को मिला।
सैन्य अधिकारियों के अनुसार, कुल 1260 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिनमें 1025 युवा उपस्थित रहे। सभी आवश्यक प्रक्रिया के बाद दौड़ और अन्य शारीरिक परीक्षण में 674 युवा सफल हुए। भर्ती प्रक्रिया शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई। जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने सुरक्षा व व्यवस्था की लगातार निगरानी की। मैदान में मौजूद भर्ती दल, सुरक्षा टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की। अभ्यर्थियों में चयन को लेकर उत्साह और प्रतिस्पर्धा पूरे दिन नजर आई। सैन्य अफसर दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते भी दिखाई दिए।
वाराणसी स्थित सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार ने बताया कि अब चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।










