Kasganj : दूसरी मंजिल से गिरकर 32 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मातम

Kasganj : जनपद कासगंज की ढोलना कोतवाली क्षेत्र में 32 वर्षीय युवक की घर की दूसरी मंजिल की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

मृतक 32 वर्षीय युवक का नाम राजेंद्र पुत्र नेम सिंह था, जो कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के तैयबपुर कमालपुर गांव का रहने वाला था। राजेंद्र गांव में रहकर खेती करता था। बताया जाता है कि राजेंद्र के परिवार में बीती रात बारात आई थी और वह देर रात घर की दूसरी मंजिल की छत पर बारातियों के पास था। नीचे आते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे रखी ईंटों के चट्टों पर जा गिरा। हादसे में राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

राजेंद्र की मौत के बाद उसकी पत्नी सुनीता, 12 वर्षीय पुत्र आर्यन, 8 वर्षीय पुत्री परी और 4 वर्षीय पुत्र सीनू का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें